Jabalpur News:उप मुख्यमंत्री से मिले पत्रकार, 9 सूत्रीय मांगों के शीघ्र निराकरण की उठाई मांग
Jabalpur News: Journalists met the Deputy Chief Minister, raised the demand for immediate resolution of 9 point demands

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गुरुवार को जबलपुर प्रवास पर आए उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से पत्रकारों ने मुलाकात की।आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन के बैनर तले पत्रकारों ने 9 सूत्रीय मांगों का एक पत्र भी सौंपा। जिस पर डिप्टी सीएम ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वह मुख्यमंत्री से चर्चा कर उनकी मांगों का निराकरण कराने की दिशा में प्रयास करेंगे।
इस मौके पर आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रीत, सच्चिदानंद सेकटकर, शीतल जैन, आशीष विश्वकर्मा, गोपाल गुमास्ता, ऋषिकेश सराफ,प्रलाहद साहू, चंदू चौबे, रविन्द्र डोंगरे, कृष्ण कुमार साहू, दिनेश सोनी, प्रवीण मिश्र, आशीष शुक्ला, आशीष पांडेय, संजय सेन, दिनेश सिंह, धर्मेन्द्र असरानी आदि मौजूद रहे।
पत्रकारों की प्रमुख मांगे - पत्रकार प्रोटेक्शन कानून शीघ्र ही बनाया जाए, अधिमान्यता नियम शिथिल किए जाने, पत्रकार सम्मान निधि जो कि वर्तमान में बीस हजार रूपए है, इसमें बढ़ोतरी करने और दस वर्ष की अधिमान्यता की शर्त को आठ वर्ष करने, वर्ष 2016 के बाद से राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार घोषित नहीं किए गए हैं, इन्हें तत्काल घोषित करने, बीमार पत्रकारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने, गैर अधिमान पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को एक मुश्त आर्थिक सहयोग राशि तत्काल दिए जाने, सभी जनसंपर्क कार्यालयों में हर तीन महीने में पत्रकारों की एक बैठक आयोजित करने, हर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों से जनसंपर्क आयुक्त महीने में एक बार मोबाइल पर बात करें, इस संबंध का आदेश जारी करने, अधिमान्यता कार्डधारियों को रेल यात्रा में 50 प्रतिशत की छूट को पुन: शुरू करने आदि की मांग की है।